Advertisement

Advertisement

संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार करणपुर मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री धनपत माली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आज के दिन भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था, जिसे 70 वर्ष पूर्ण हो चुके है। उन्होंने बताया कि आज के दिन 26 नवम्बर को पूरे भारत वर्ष में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिये हम सब को हमारे संविधान का सम्मान करना चाहिए और उनके आर्दशों, कर्तव्यों इत्यादि की पालना करनी चाहिए। 
एसडीएम श्री मूलचंद लूणिया व बार संघ के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता तथा अभियोजन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, स्थानीय अधिवक्ता गण व आमजन उपस्थित थे। एसडीएम करणपुर ने संविधान के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और आमजन को संविधान की पालना करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ विधिवत किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement