Advertisement

Advertisement

जयपुर के लिये चार व मुम्बई के लिये तीन ट्रेन होंगी


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिये चार ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिये चलानी है। इनमें से कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा व श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर टेªन वर्तमान में चल रही है। शेष दो ट्रेन जिनमें एक प्रातकालीन इंटरसिटी गाड़ी होगी व दूसरी दोपहर के समय श्रीगंगानगर से रवाना हुआ करेगी। जेड आरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि जिन दो ट्रेनों को शुरू किया जाना है, उनके प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को दे दिये गये है। इसके लिये पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद की ओर से प्रयास तेज कर दिये गये है। भीम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल- जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल का विस्तार जयपुर के बाद वायां सीकर, चुरू, सादुलपुर, नोहर, हनुमानगढ, सादुलशहर, श्रीगंगानगर तक किये जाने के लिये दोनों सांसद तेजी से प्रयास कर रहे है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से श्रीगंगानगर क्षेत्र की जनता के साथ-साथ चुरू संसदीय क्षेत्र की जनता को जयपुर के लिये इंटरसिटी रेल सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही कोटा, रतलाम होते हुए गुजरात के रास्ते मुम्बई सेन्ट्रल के लिये सीधी रेल सेवा मिल जायेगी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर से वायां सादुलशहर, हनुमानगढ, पीलीबंगा, सूरतगढ़, बीकानेर दोपहर के समय गाड़ी शुरू करवाने के लिये प्रयास चल रहे है। इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये चार टेªन हो जायेगी। कैनाल लूप को भी जल्द ही जयपुर की टेªन की सौगात मिलने जा रही है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर से मुम्बई के लिये वर्तमान में एक ट्रेन चल रही है व दूसरी ट्रेन मुम्बई सेन्ट्रल की हो जायेगी व तीसरी टेªन श्रीगंगानगर से वायां केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ, बीकानेर के रास्ते गुजरात होते हुए मुम्बई तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement