Advertisement

Advertisement

कोतवाली व महिला थाने में स्वागत कक्ष का शिलान्यास


 श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते तथा पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत शर्मा ने गुरूवार को कोतवाली व महिला पुलिस थाना में स्वागत कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार थानों में आने वाले पीड़ित व्यक्ति व आम नागरिक के बैठने की व्यवस्था होगी तथा उन्हें पेयजल इत्यादि देने की व्यवस्था भी रहेगी। स्थानीय विधायक क्षेत्र विकास योजना में गंगानगर विधायक श्री गौड़ ने दोनों स्वागत कक्ष के निर्माण के लिये सात-सात लाख रूपये की राशि प्रदान की है। स्वागत कक्ष का निर्माण नगर विकास न्यास द्वारा किया जायेगा। 
इस अवसर पर विधायक श्री गौड़ व जिला कलक्टर ने कहा कि निर्माण व विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण होना चाहिए, जिससे तैयार किये गये संसाधन का आमजन को लाभ मिल सकें। पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत शर्मा ने कहा कि अपराध में कमी लाने के लिये सीसी टीवी कैमरे काफी कारगर है। चैराहों पर भी जन सहयोग से कैमरे लगाये गये है। आमजन व संस्थाएं भी अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में सीसी टीवी कैमरे लगाये, जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर अपराधी तक पहुंचने में आसानी रहती है। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हनुमाना राम, सीओ श्री स्माईल खान, थानाधिकारी श्री राहुल, श्री राजकुमार जोग, श्री नीरज ठकराल, श्री पुनीत शर्मा, श्री मनीश गोयल, श्री हरीश सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement