Advertisement

Advertisement

जिला उद्यम समागम 28 व 29 फरवरी को जिस उद्देश्य के लिये है, वह पूरा होः- जिला कलक्टर


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला जिला उद्यम समागम कार्यक्रम जिस उद्देश्य को लेकर आयोजित किया जा रहा है, वह पूरा होना चाहिए। 
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में उधोग विभाग द्वारा आयोजित जिला उद्यम समागम कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों, युवाओं के लिये यह समागम किया जा रहा है, उसमें ऐसे लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाये। यह समागम जिन नागरिकों के लिये उपयोगी है, उन्हें आमंत्रित किया जाये। 
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि दो दिवसीय उद्यम समागम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगवाई जाये, जिसमें पशुपालन, कृषि, कृषि विपणन, महिला बाल विकास, सहकारिता, आरएसएलडीसी, राजस्थान कौशल आजीविका, खादी बोर्ड, जीएसटी, लीड बैंक, सहकारी बैंक, रिको, एमएसएमई द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाये। समागम में सरकार समर्थित योजनाओं के संबंध में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ सयंत्रा और मशीनरी में निवेश तथा नवीनतम वीनिर्माण प्रौद्योगिकी की जानकारी दी जायेगी। नवीनतम डिजाईन व नवाचारों, उद्यमियों को वित सुविधा, डिजीटल मार्केटिंग एवं कौशल विकास की जानकारी दी जायेगी। 
उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि 28 व 29 फरवरी को रतन रिसोर्ट में जिला उद्यम समागम कार्यक्रम का आयोजन होगा। 28 फरवरी को प्रातः11 बजे शुरूआत होगी तथा 29 फरवरी को सायं 5 बजे समापन होगा। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, पीएमओ डाॅ. के.एस.कामरा, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement