श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में जिन 17 गांवों का चयन किया गया था, उन गांवों में संचालित योजनाओं के अलावा प्रत्येक गांव में 20 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि से निर्माण व विकास कार्य करवाये जायेंगे।
श्री नकाते मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए प्रस्ताव तैयार किये जाये तथा जिन विभागों ने प्रस्ताव नही दिये है, वे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को अपने प्रस्ताव दे देवें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक घर का सर्वें करने के पश्चात गांवों की रैकिंग निर्धारित की गई है तथा विभिन्न कार्यों के अनुसार प्रत्येक गांव को 100 अंक दिये जायेगें।
उन्होंने बताया कि पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत वंचितों को लाभान्वित करना है तथा गांव में सार्वजनिक रूप से जो संसाधन नही है, उनका निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिये भी लगभग 30 गांव और सम्मिलित किये जायेगें। उन्होंने कहा कि चिन्हित 17 गांवों में पेयजल, आंगनबाड़ी केन्द्र, विधालय भवन सहित आवश्यक कार्य करवाने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य, टीकाकरण, विधुत तथा शिक्षा के क्षेत्र में ड्राप आउट बच्चों को विधालयों से जोड़ने सहित विभिन्न गतिविधियों पर ध्यान दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, पीएमओ डाॅ. के.एस.कामरा, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे