निर्माण श्रमिकों के लिये जनसुनवाई व सत्यापन शिविर 12 फरवरी को


श्रीगंगानगर। श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन आवेदकों के निस्तारण हेतु जनसुनवाई एवं सत्यापन शिविर का आयोजन 12 फरवरी को उपश्रम आयुक्त कार्यालय पुरानी आबादी श्रीगंगानगर में किया जायेगा। 
उपश्रम आयुक्त श्री अमरचंद लहरी ने बताया कि आयोजित शिविर में निर्माण श्रमिकों भवन निर्माण, मिस्त्री, मजदूर, पेन्टर, पलम्बर, मार्बल टाईल्स, इलेक्ट्रिकल फिटिंग या नरेगा में 90 दिवस कार्य करने वाले श्रमिक पंजीयन आवेदन तथा छात्रवृति, प्रसूति, टूलकिट, योजनाओं में लम्बित आवेदनों का दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा तथा जनसुनवाई भी होगी। शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ