आबियाना जमा शिविर आज से
श्रीगंगानगर। गंगनगर जल संसाधन दक्षिण खण्ड श्रीगंगानगर के समस्त किसान अपने बकाया सिंचाई शुल्क में छूट का लाभ लेते हुए क्षेत्र में 20 फरवरी से 9 मार्च 2020 तक जल उपभोक्ता संगम के अनुसार आबियाना जमा करने के शिविर लगाये जायेगें।
अधीशाषी अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी ने बताया कि 20 फरवरी को 12 बीबी, आकांवाली व 4सी छोटी में, 21 फरवरी को सीसी हैड, मनफूलसिंहवाला व साहिबसिंहवाला में, 22 फरवरी को चानणा, लाधूवाला व श्रीगंगानगर में, 23 फरवरी को 17 बीबी, गणेशगढ प्रथम, 15 जैड में, डेलवा, गणेशगढ द्वितीय व नेतेवाला में, 24 फरवरी को 7डीडी, डिस्ट्री नम्बर 5 व सहारणावाली में, 25 फरवरी को पदमपुर, मांझूवास व 2 एचएच में, 26 फरवरी को 4 जेजे, बींझबायला प्रथम व डाबला में, 27 फरवरी को 19 बीबी, बींझबायला द्वितीय तथा चुनावढ़ में, 28 फरवरी को गजसिंहपुर, जोड़किया व सागरवाला में, 29 फरवरी को 5बीबीए, रिडमलसर व धालेवाला में, 1 मार्च को 5केके, रिडमलसर द्वितीय व 7एलएल में, 2 मार्च को घमूड़वाली, सज्जासर व ततारसर में, 3 मार्च को फरसेवाला, लालेवाला व गुदुवाला में, 4 मार्च को सुलेमानकी प्रथम, रतनपुरा व 4एनएन में, 5 मार्च को सुलेमानकी द्वितीय, निरवाना व 8 एनएन में, 6 मार्च को 4बीबी, चकमहाराजका व 4 जैड में, 7 मार्च को रत्तेवाला, सिहागावाली व 11 जेड में, 8 मार्च को कालूवाला, श्रीनगर, महाराजका व महियांवाली प्रथम में तथा 9 मार्च को नाथावाली, साहुवाला, महियांवाली द्वितीय, बनियावाली, 7ई छोटी तथा बख्तावाली में शिविर लगाकर आबियाना जमा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे