Advertisement

Advertisement

गजसिंहपुर में लगा वित्तीय समावेशन शिविर


श्रीगंगानगर। इण्डिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नाबार्ड बैंक की सहयोगिता से गजसिंपुर में वित्तीय समावेशन शिविर लगाया गया। 
शिविर में 150 से ज्यादा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के खाते, सुकन्या समृद्धि योजना के 10 खाते व आधार आधारित भुगतान सुविधा के 120000 रूपये के भुगतान किये गये। इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक आॅपरेशन प्रबंधक नागेश राठौर, वरिष्ठ प्रबंधक गंगानगर सन्नी देओल, क्षेत्राीय प्रबंधक प्रखर गुप्ता, सब पोस्ट मास्टर गौतम जैन व शिक्षा विद् प्रो. श्याम सुन्दर माहेश्वरी (पदमश्री धारक) ने अपने वक्तव्य से उपस्थित जनता को वित्तीय साक्षरता का महत्व बताते हुए आईपीपीबी व डाकघर की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम के दौरान गजसिंहपुर उपडाकघर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक श्रीगंगानगर के शाखा प्रबंधक सन्नी देओल व मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया। 
उपडाकपाल गौतम जैन ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने के लिये उनके सहयोगी डाक सहायक दीपिका मोंगा, मेल ओवरसियर भुपेन्द्र सिंह व समस्त शाखा डाकपालों व शाखा उपडाकपालों द्वारा सुबह 6 बजे से इण्डिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक व डाकघर बचत योजनाओं 150 से अधिक खाते खोलकर र्काक्रम को सफल बनाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement