Advertisement

Advertisement

सांसद निहालचंद की माँग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने दिये अस्थाई ठहराव

माँ गढ़ी महासर धाम मेले के अवसर पर कनीना स्टेशन पर ट्रेनों का होगा ठहराव
सांसद निहालचंद की माँग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेल प्रशासन ने दिये अस्थाई ठहराव
श्रीगंगानगर। हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के माता श्री गढ़ी महासर धाम में आगामी नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले के अवसर पर अनेक ट्रेनों का ठहराव होगा। ज़ेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा के अनुसार यह ठहराव पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद श्री निहालचंद की माँग पर रेल प्रशासन ने स्वीकृत किये हैं। विगत मेले के अवसर पर महासर धाम मेला आयोजन से जुड़े अनेक सेवकों ने मेले के अवसर पर ट्रेनों के ठहराव न होने की समस्या से उन्हें अवगत करवाया था, ट्रैनों का ठहराव कनीना स्टेशन पर न होने से देश के दूरस्थ क्षेत्रों से दिल्ली के रास्ते आने वाले श्रद्धालु रेवाड़ी या महेंद्रगढ़ स्टेशन उतरकर महंगे साधन के माध्यम से ज्यादा समय खर्च कर महासर धाम पहुंचते थे, जबकि कनीना स्टेशन से महासर धाम की दूरी महज 20 किलोमीटर हैं। इस पर श्री सांसद के माध्यम से यह मांग उत्तर पश्चिम रेल प्रशासन से की गई जिस पर रेल प्रशासन ने दिल्ली व बीकानेर के मध्य चलने वाली 4 महत्वपूर्ण गाड़ियों को आगामी 22 मार्च से 4 अप्रैल तक अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मण्डल प्रबन्धक श्री जितेन्द्र मीणा के अनुसार बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली गाड़ी संख्या 22471 दोपहर 2.40 बजे आगमन कर 2.41 बजे प्रस्थान करेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर जाने वाली गाड़ी संख्या 22472 कनीना स्टेशन पर प्रातः 10.53 पर आगमन कर 10.54 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली गाड़ी संख्या 12458 कनीना स्टेशन पर प्रातः 3.44 पर आगमन कर 3.45 पर प्रस्थान करेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12458 रात्रि 1.36 पर आगमन कर 1.37 बजे प्रस्थान करेगी। श्री जितेन्द्र मीणा के अनुसार 1-1 मिनट के ये अस्थायी ठहराव आगामी 22 मार्च से 4 अप्रैल तक दिये जायेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement