Advertisement

Advertisement

सांसद ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र प्राकृतिक आपदा में किसान की हरसंभव मदद करे: श्री निहालचंद


श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र में जिला गंगानगर व हनुमानगढ सहित राजस्थान के ज्यातर हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही तेज वर्षा व ओलावृष्टि से खेतों में खडी सरसों, गेहूॅ, चना, जो आदि की फसले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त और बर्बाद हो गई है। 
श्री निहालचंद ने कृषि मंत्री को लिखा है कि संसदीय क्षे़त्र के अन्तर्गत जिला गंगानगर व हनुमानगढ में सबसे ज्यादा नुकसान अनूपगढ, विजयनगर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, रावतसर, पीलीबंगा सहित अन्य क्षेत्रों में हुआ है। किसान ने अपना खून पसीना एक कर बडी मेहनत के साथ रबि की फसल को तैयार किया था, परन्तु कुदरत की इस मार ने क्षेत्र और प्रदेश के किसान को बहुत असहाय कर  दिया है। पूर्व वर्ष में भी किसानों को प्राकृतिक आपदा व अन्य समस्याओं से दो-चार होना पडा है और बहुत जोखिमों को उठाकर देश का पेट भरना पडता है। देश का अन्नदाता किसान आज प्राकृतिक मार झेलकर बडी पीड़ा में है। इस समय हम सभी को किसान की हरसंभव मदद करनी चाहिए। संसदीय क्षेत्र में अधिकांश क्षेत्र में हुई भारी वर्षा और औलावृष्टि से बर्बांद हुई फसल का आंकलन जल्द से जल्द करवाकर हमारे अन्नदाता किसानों को उचित मुआवजा व मदद उपलब्ध करवाई जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement