Advertisement

Advertisement

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 25 अप्रैल 2020 से विभिन्न खरीद केन्द्रो पर शुरू होगी

गेहूं खरीद आज से शुरू
श्रीगंगानगर, । रबि फसल 2020 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 25 अप्रैल 2020 से विभिन्न खरीद केन्द्रो पर शुरू होगी।  
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि शनिवार से प्रारम्भ हो रही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का प्रथम दिन है। खरीद एजेसिंयो ने खरीद की तैयारिया पूर्ण कर ली है। उन्होने बताया कि खरीद के प्रथम दिनो में आवक थोडी कम रहेगी लेकिन धीरे धीरे गेंहू की आवक बढाई जावेगी। जिला कलक्टर ने कोविड-19 केे दौरान खरीद केन्द्रो पर सोशल डिस्टेंस की पालना करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा 23 खरीद केन्द्र, राजफैड केे तीन तथा तिलम संघ के आठ खरीद केन्द्र बनाये गये है। भारतीय खाद्य निगम के अनूपगढ, गजसिंहपुर,जैतसर, रामसिंहपुर, आर.डी.365, विजयनगर, सुखचैनपुरा,गंगानगर, सूरतगढ, लालगढ जाटान, समेजा कोठी, पतरोडा, घडसाना, 27ए, नाहरावाली, लाधूवाला, लठ्ठावाली, जोधेवाला, पन्नीवाली, सुजावलपुर, मोरजंडखारी, रामसराजाखडान, बहरामपुरा बोदला राजफैड के रावला, विनायक कृषि मण्डी यार्ड सूरतगढ, बालाजी एग्रो प्रा0लि0 गंगानगर तिलमसंघ के श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, पदमपुर, रिडमलसर, बींझबायला, केसरीसिंहपुर, सादुलशहर, 50 जीबी खरीद केन्द्र है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement