विधायक ने किया गाँव कोनी और रोहिडांवाली की पीएचसी का निरक्षण, अन्नपूर्णा किट बांटी

सरकार की जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना, अधिकारी और कर्मचारियों की जिम्मेवारीः श्री जांगिड़

श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश जांगिड़ ने बाॅर्डर सीमा क्षेत्रा के गाँव कोनी और रोहिडांवाली की पीएचसी का निरक्षण किया और निरक्षण के पश्चात विधायक ने कोनी ग्राम पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चर्चा की।
 विधायक श्री जांगिड़ ने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान, सरकार द्वारा शुरू की गयी जनहित की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना अधिकारी और कर्मचारियों की जिम्मेवारी है ताकि लाॅकडाउन की वजह से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो और किसी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं आने दी जायेगी।  सोशल डिस्टेंस और लाॅकडाउन को लेकर सरकार के नियमों का पालन सख्ती से होना चाहिए, यही एक तरीका है जिससे इस महामारी से हम खुद को और दूसरों को बचा सकते हैं। निरीक्षण के पश्चात विधायक श्री जांगिड़ ने गाँव रोहिडांवाली में अन्नपूर्णा किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ