श्रीगंगानगर,। राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान प्रोत्साहन हेतु फेसबुक से रक्तदान टूल का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से लाॅकडाउन के दौरान एवं बाद में भी रक्त दाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित कर संबंधित नजदीकी लाइसेंस शुदा ब्लड बैंकों में रक्तदान कराया जा सकेगा।
उक्त कार्य के संचालन के लिए फेसबुक द्वारा आॅनलाइन प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व समस्त राजकीय ब्लड बैंकों को दिया जाएगा। फेसबुक द्वारा निर्मित रक्तदान टूल का उपयोग करते हुए अपने चिकित्सालय क्षेत्रा की मांग के अनुसार रक्त की आपूर्ति एवं स्टाॅक बनाए रखना सुनिश्चित करना जरूरी होगा। इसके लिए डाॅ0 अशोक जैन के मोबाइल नंबर 94144 09547, राज्य प्रभारी अधिकारी, ब्लड सेल, एनएचएम एवं श्री मनीष चैधरी मोबाइल नंबर 98287 32181 राज्य समन्वयक अधिकारी ब्लड सेल से संपर्क कर सकते हैं। आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व समस्त राजकीय ब्लड बैंक के लिए निकाला गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे