Advertisement

Advertisement

वल्र्ड हैल्थ डे के अवसर पर दी सहयोग राशि नर्सिंग होम एसोशिएशन ने दिए 11 लाख 11 हजार सेवानिवृत एसोसिएशन ने दिए 51 हजार


श्रीगंगानगर,। कोविड-19 के दौरान जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए वल्र्ड हैल्थ डे के अवसर पर मंगलवार को नर्सिंंग होम एसोसिएशन श्रीगंगानगर की ओर से 11 लाख 11 हजार की राशि का चैक जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते को सौंपा गया। नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ0 संदीप चैहान ने बताया कि इससे पूर्व 27 लाख 33 हजार रूपये की राशि सहयोग स्वरूप दी गई है, जिसमें से 10 लाख 62 हजार रूपये की राशि पीएम रिलीफ फण्ड में दी गई है। सहयोग राशि में जनसेवा अस्पताल, मेदान्ता व सिहाग अस्पताल का सहयोग रहा है। 
सेवानिवृत राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की ओर से 51 हजार 111 रूपये की राशि का चैक सेवानिवृत कृषि अधिकारी श्री मदन जोशी ने चैक प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि नागरिकों को व्यक्तिगत व पारीवारिक पंजिका संधारित करने के लिए प्रेरित करंे। आमजन लाॅकडाउन की पालना करते हुए अपने घरों में रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे। जिला कलक्टर ने चिकित्सकों व एसोसिएशन द्वारा सहयोग राशि देने पर व्यक्तिगत आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री मदन जोशी ने डायरी में सम्पर्क करने वाले नगारिकों के नाम व मोबाईल नम्बर अंकित किये हुए, वाली डायरी जिला कलक्टर को दिखाई। जिला कलक्टर ने सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक व परिवार को इसी प्रकार पंजिका संधारित करनी चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement