Advertisement

Advertisement

जरूरतमंदों तक पहंचा रहे है खाद्य सामग्री ,प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 17,621 परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री


श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण एवं बचाव के तहत जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार जरूरतमंद व बेघर परिवारों को जिला प्रशासन, रसद विभाग व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से खाद्य सामग्री/फूड पैकेट वितरित किये गये है। 15 अप्रेल को 17,621 जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। 
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि सारस्वत ब्राहाण समाज द्वारा 550 फूड पैकेट, सालासर सेवा समिति मनप्रीत सिंह द्वारा 500 फूड पैकेट, एसजीएन खालसा गुरूलाल जी द्वारा 1000 फूड पैकेट, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंहसेवा समिति रिद्धि सिद्धि प्रथम श्रीगंगानगर द्वारा 200 फूड पैकेट, राधा स्वामी सत्संग व्यास श्रीगंगानगर द्वारा 1500 फूड पैकेट वितरित किये गये। 
इसी प्रकार टीम राजू नारंग (रसोई न्यू कंगन पैलेस सुखाड़िया नगर) द्वारा 1000 फूड पैकेट, अरूण जुनेजा कशिश (रसोई पायल सिनेमा के पास) द्वारा 500 फूड पैकेट, एलसीडी रेस्टोरेंट आशीष दावड़ा (रसोई एलसीडी रेस्टोरेंट में) द्वारा 450 फूड पैकेट, माॅं अन्नपूर्णा समिति (रसोई माॅं अन्नपूर्णा रसोई घर सरकारी हाॅस्पीटल) द्वारा 2800 फूड पैकेट, हरीश बहावलपुरी युवा मंच (19 आर्दश नगर, आर्दश पार्क के पास) द्वारा 400 फूड पैकेट, सोनू अनेजा रोटी बैंक (रसोई अमृत वैष्णव ढाबा कोडा चैका सन्नी होटल) द्वारा 300 फूड पैकेट, श्री बालाजी धमार्थ सेवा समिति द्वारा 1300 फूड पैकेट, अमरनाथ लंगर सेवा समिति (156 जी- ब्लाॅक हनुमान मंदिर के पास) द्वारा 600 फूड पैकेट, श्री राम शरणम आश्रम (दुर्गेश सिनेमा के मित्तल भवन बाबा रामदेव मंदिर के पास) द्वारा 400 फूड पैकेट, युवा अग्र सेवा समिति नितिन योगेश द्वारा 200 फूड पैकेट, जय बम बम भोले लंगर सेवा समिति दीपक द्वारा 1080 फूड पैकेट, अग्रोहा विकास ट्रस्ट इकाई श्रीगंगानगर सिटी हाॅस्पीटल के पास (लाल कोठी, अग्रसेन नगर) इंजी. आर.एन.गोयल द्वारा 600 फूड पैकेट, सतनाम सिंह 6 एलएनपी द्वारा 100 फूड पैकेट, जय मां चिन्तपूर्णी संस्था डाॅ. अश्विनी नागपाल हाउसिंग बोर्ड द्वारा 100 फूड पैकेट, नरेन्द्र सिंह रसोई अशोक नगर ए मीरा चैक द्वारा 300 फूड पैकेट, सरस्वती नारी सहयोग सेवा समिति श्री मोहन लाल (रसोई रविदास इन्द्रा काॅलोनी गली नम्बर 12 में) द्वारा 400 फूड पैकेट तथा जय बम बम भोले माॅ कांगडा सेवा समिति द्वारा 1000 फूड पैकेट, गुरमत प्रचार सभा श्रीगंगानगर हरिसिंह/जसप्रीत सिंह रसोई बीआर माॅडल स्कूल मीरा चैक द्वारा 511 फूड पैकेट, अग्रवाल युवा मित्रा मण्डल, विकास अग्रवाल द्वारा 100 फूड पैकेट, मदन शर्मा द्वारा 30 फूड पैकेट, रोहित जग्गा, सतनाम श्री वाहेगुरू सेवा समिति द्वारा 300 फूड पैकेट, विद्यार्थी मित्रा सेवा समिति द्वारा 700 फूड पैकेट वितरित किये गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement