श्रीगंगानगर। सादुलशहर क्षेत्र के गांव लालगढ़ में सरसों और चने की सरकारी खरीद राजफेड के लिए सादुलशहर क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा शुरू की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगड भी खरीद केन्द्र पहुंचे।
श्री जांगिड़ ने कहा कि सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए सोसायटी द्वारा किसानों को फोन कर फसल के विक्रय के लिए बुलाया जाएगा जिससे भीड़ ना हो और किसान का समय भी बर्बाद ना हो। वहीं सादुलशहर क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक श्री मुकेश मीणा ने बताया कि सरसों का समर्थन मूल्य 4425 प्रति क्ंिवटल एवं चने का समर्थन मूल्य 4875 निर्धारित किया गया है और गिरदावरी के हिसाब से अधिकतम 40 क्ंिवटल की खरीद की जा रही है। खरीद के समय किसान के पास बैंक पासबुक और भामाशाह या जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है। भुगतान सीधे किसान के खाते में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे