Advertisement

Advertisement

आवारा पशुओ को युवाओ ने खिलाया चारा और पिलाया पानी


अनूपगढ़ (सुखप्रीत सिंह) कोविड-19 की वजह से आवारा पशु जो भूख से व्याकुल हो रहे थे उनके लिए आज 6पी के युवाओं ने हरे चारे की व्यवस्था की गई गांव में गौशाला नहीं होने के कारण आवारा पशु इधर-उधर भटक रहे हैं वहीं खेतों में करंट की तारें लगी होने के कारण इन्हें अपनी भूख को शांत करने के लिए चारा नहीं मिल पाता इस बात को देखते हुए युवाओं के द्वारा प्रण किया गया कि नियमित ही इन पशुओं को चारे की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी पशु भूख से ना मरे 

वही कालू मजोका ने बताया कि युवाओं के इस कार्य को पूरे क्षेत्र में सराहा जा रहा है तथा इस कार्य के लिए पंचायत के और भी युवा साथी जुड़े हैं एवं पूर्ण सहयोग करने का सभी ने आश्वासन दिया अगर पंचायत में गौशाला का निर्माण हो जाता है तो इन आवारा पशुओं के लिए एक निश्चित स्थान मुकम्मल हो जाएगा और जिसके लिए युवा प्रयासरत है वही हरजिंदर सिंह संधू ने कहा इस काम को हम नियमित जारी रखेंगे इस मौके पर रतनलाल, अमरीक सिंह, करण, अवतार सिंह, सतनाम सिंह, जगदीश, प्रगट, गुरचरण, इंद्रपाल ,सुरजीत सिंह, लालचंद बिश्नोई आदि मौजूद थे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement