Advertisement

Advertisement

Nohar- विभिन्न खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू करने की मांग : उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन मंगेज चौधरी ने



नोहर  ।(प्रदीप शर्मा) अखिल भारतीय किसान सभा के बेनर तले नोहर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर किसान कल्याण कोष के नाम की लूट एवं फेफाना खरीद केंद्र समेत तहसील के विभिन्न खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू करने की मांग की । किसान पर सरकारें लगातार भाव की मार कर रही है और ऊपर से 2 प्रतिशत कल्याण कोस के नाम की लूट सरकार का किसान विरोधी कदम है, जिससे सहन नहीं किया जाएगा।

कामरेड मंगेज चौधरी ने बताया कि हमारी तहसील के फेफाना सहित विभिन गाँवो में सरकारी खरीद केंद्र तो मंजूर कर दिए लेकिन खरीद नहीं हो रही है।  इन गांवों में मंडियों के  लिए  कोई  सुविधा भी  उपलब्ध  नहीं ।  न तो लाइट व्यवस्था है न ही सेनेटाइजर और मास्क की सुविधा है ये किसानों के साथ सरासर अन्याय है।                                  

इस कोरेना माहमारी के दौर में किसान ही देश का पेट पालने वाला वर्ग है अगर किसान का ये हाल रहा तो लोग इस लॉकडाउन में भी सड़कों पर उतरेंगे जिसकी सम्पूर्ण जुम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement