Nohar-पशुओं के राहत के लिए मुस्लिम अमन इंसाफ़ समिति ने जोहड़ों में पानी डलवाया


नोहर।  (प्रदीप शर्मा) निरतंर बढ़ रहे तापमान के कारण जहां इन्सान परेशान हाल है वही बेजुबान पशु पंक्षी के सामने अन्न व जल संकट की समस्या न रहे इसके लिए कई सामाजिक संस्थाए राहत का कार्य कर रही है। इस कड़ी में स्थानीय सामाजिक संस्था मुस्लिम अमन इंसाफ समिति ने शहर के विभिन्न जोहड़ों में जल भरावन का बीड़ा उठाया है। इस मौके पर मरुधरा मुस्लिम प्रगतिशील समिति के प्रदेशाध्यक्ष नियामत अली ने बताया कि जोहड़ों में पानी भरने से इस भीषण गर्मी में पशु पंक्षी अपनी प्यास बुझा सकेगें। पशु पक्षियों का ख्याल रखना मानव का नैतिक कर्तव्य है। जोहड़ों में पानी भरते समय समिति के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान, कबीर इमरान, अतिफ असलम, बबलू हयात, फारूक, असरफ जोंटी, रुस्तम हिन्द आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ