Advertisement

Advertisement

नर्सिंग भर्ती 2018 के चयनित नर्सिंग स्टाफ ने जिला कलक्टर को सौंपा स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन


हनुमानगढ़। नर्सिंग भर्ती 2018 के समस्त कार्यरत चयनित नर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार को जिला कलक्टर को स्वास्थय मंत्री के नाम सीधी भर्ती 2018 में चयनित एनएचएम, आरएमआरएस व 108 में कार्यरत एएनएम एण्ड जीएनएम नर्स श्रेणी द्वितीय का कार्यग्रहण दिवस 28.04.2020 मानदेय के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 108 एम्बुलेंस में चयनित नर्सिंग कर्मचारी, एनएचएम, आरएमआरएस, एएनएम एण्ड जीएनएम के नर्सिंग कर्मचारी नियमित पद पर चयनित है व स्वास्थय मंत्री के जारी निर्देशानुसार 28 अप्रैल 2020 ये अग्रिम आदेशों तक अपने वर्तमान कार्यस्थल पर कार्यरत है।

उन्होने बताया कि राजस्थान के समस्त कार्यरत चयनित कर्मचारियों के कोविड़ 19 के चलते कार्यरत कर्मचारियों का कार्य दिवस 28 अप्रैल 2020 को मानते हुए राज्य सरकार समानता का व्यवहार करते हुए नवचयनित कर्मचारियों की भांति 26500 रूपये मासिक वेतन के भुगतान हेतु आदेश जारी करने की कृपा करे। नर्सिंग भर्ती 2018 के समस्त कार्यरत चयनित नर्सिंग कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को स्वास्थय मंत्री के नाम देकर इस विषय की गंभीरता को लेकर इसका निस्तारण करवाने की मांग की है अन्यथा मजबूरन संघर्ष समिति को आन्दोलन उग्र करना पड़ेगा जिसकी जिम्मवारी राज्य सरकार व प्रशासन की होगी।

इस मौके पर नर्सेज संघर्ष समिति हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष मोहनलाल, एंबुलेंस 108 यूनियन जिला अध्यक्ष कुलदीप सिरावता, रूपा कुमारी एनएचएम, तेजेंद्र भाटी, प्रदीप कुमार, अनिल वर्मा, (आर एम आर एस), सरोज कुमारी, राजवीर कौर (एन जी ओ), राजपाल सिंह, महेश कुमार, राजेश शर्मा, महेंद्र गोदारा, गुरप्यार सिंह भुल्लर, सुखबीर सिंह 108 एंबुलेंस स्टाफ व अन्य सदस्य मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement