Advertisement

Advertisement

क्षेत्र की समस्याओ को उठाने के लिए RLP नेता हनुमान बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़। राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना हनुमानगढ़ ने बुधवार को तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र खद्दा के नेतृत्व में नागौर विधायक हनुमान बैनीवाल को संगरिया टिब्बी की समस्याएं विधानसभा व लोकसभा में उठाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इलाके की विभिन्न समस्याओं के संबंध संगरिया टिब्बी इलाके में मेडिकल चिट्‌टे नशे की बिक्री खुलेआम हो रही है इसकी चपेट में आकर हर वर्ष 16 से 20 वर्ष की आयु के रौकड़ों नौजवानों की मौत हो जाती है

 इसिलये मेडिकल चिट्‌टे नशे की बिक्री को तुरन्त बंद करवाने, संगरिया से चाईया तक सड़क टूट चुकी है व उक्त सड़क के बीच में बहुत बड़े बड़े खड्‌डे बन गए है जिससे वाहनों की दुर्घटना होती रहती है इस सड़क पर वाहनों का अवागमन अत्यधिक है इसलिए संगरिया चाईटा स्वीकृत स्टेट हाईवे सड़क निर्माण का कार्य बजट जारी कर तुरन्त शुरू करवाया जाये, गांव मिर्जावाली मेर, डबली खुर्द, डबलीकलां, लुणावाली ढाणी में पिछले 40 वर्षो से सेम की समस्या है जिस कारण से तंग होकर कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है व कई किसान इस इलाके को छोडकर अन्य जगह पर पलायन कर रहे है। 

पिछली भाजपा सरकार ने सेम का पानी उठाकर इन्दिरा गांधी नहर में डालने की अनुमति दे दी थी लेकिन मोटर का विद्युत बिल 9 रूपये प्रति युनिट है जो कि किसान वर्ग चंदा इक्ट्‌ठा करके अदा कर रहे है अब किसान वर्ग उक्त बिल को भरने में असमर्थ है, इसलिए मोटर का बिल भविष्य में सरकारी कोटे से ही अदा करवाया जाये व सेम के कारण हुई भूमि सुधार के लिए प्रत्येक किसान को 50 हजार प्रति बीघा अनुसार राशि दिलवाई जाये व पिछले 40 वर्षो से फसल ना होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त मुआवजा भी दिलवाया जाये, संगरिया व टिब्बी कृषि प्रधान एरिया है प्रतिवर्ष लाखो क्विंटल धान व गेहू फल सब्जी का उत्पादन होता सरकार को करोड़ो रूपये का राजस्व प्राप्त होता है 

इसलिए संगरिया व टिब्बी में खेती से संबंधित सरकारी उद्योग व फुड प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जाये ताकि लोकल बेरोजगार युवा वर्ग को रोजगार मिल सके, संगरिया टिब्बी के प्रत्येक गांवों में खिलाड़ियों के लिए कोई खेल मैदान नही है इसलिए संगरिया टिब्बी के सभी गांवाें में एक एक खेल मैदान बनावाया जाये। जाट तेजावीर सेना के सदस्यों ने विधायक हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौपकर उक्त समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। इस मौके पर संदीप दूधवाल, शंकर गौस्सामी,काना राम सिंगाठिया,राय साहब चाहर,राम निवास चाहर,महेंदर कडवा,सुनील सहारण,केवल काकड,सुनील कसवा,जयसिह बैनीवाल,रितेश बैनीवाल,हनुमान फगोडिया आदि गणमान्य मौजुद थे। हनुमान बैनीवाल ने कहा कि यह समस्त समस्याओ को लोकसभा  व विधानसभा मे उठाकर जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement