Advertisement

Advertisement

सिंचाई विभाग के एसडीओ के खिलाफ लामबंध हुए चक 29 एलएल डब्ल्यू बी के कास्तकार


हनुमानगढ़। सिंचाई विभाग में कार्यरत एसडीओ राकेश शर्मा पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बुधवार चक 29 एलएल डब्ल्यू बी के कास्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल काश्तकार नरेंद्र कुमार ने बताया कि चक 20 एलएल डब्ल्यू-बी के शिकायत कर्ता कास्तकार अमरसिंह सोनी की पानी की बारी पनं. 42/227 के किला न 5 से 41/227.6 तक भराई समेत प.न. 41/227 के की.न. 25 के लिए बंधी हुई है और किला ने 25 के लिए नियमानुसार आड की व्यवस्था मौके पर चालू है। नरेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि सहायक अभियन्ता की शह पर अमरसिंह सोनी कि.न 25 में पानी न लगाकर दूसरे मुरब्बे 42/227 के कि.न 11, 20,21 की तरफ नाके तोड फोड़ कर पानी लगाता है। 

जबकि इनका नाका प.न. 42/227 के कि.न. 5 पर स्वीकृत है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में एसडीओ राकेश कुमार  सिंचाई नियमों की अवहेलना करते हुए दूसरे मुरब्बे 42/227 के कि.न 11, 20 21 की तरफ नाजायज रूप से नाका बनवा रहा हैं. जो सिंचाई नियमों के विरुद्ध है।

उन्होंने बताया कि एसडीओ की उक्त नाजायज कार्यवाही के चलते मुझे पिछले 6 महीने से सिंचाई पानी का नुकसान हो रहा है। बार-2 एसडीओ को अवगत करवाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही। ज्ञापन में सहायक अभियन्ता राकेश शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए व पानी के नुकसान की भरपाई करवाने व सम्पूर्ण चक में शान्ति बहाल करवाने की मांग की गई है।इस दौरान बलवंत मेघवाल,सोहनलाल भादू,बलवंत गोदारा,सुल्तान भादू,महावीर राजपूत आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement