Advertisement

Advertisement

चोरी करते-करते भूल गया गिनती चोर! इस चोर की कहानी फिल्मी से भी ऊपर


हनुमानगढ़। गोलुवाला स्थानीय धान मंडी में हुई करीब ₹100000 की नगदी चोरी के आरोप में पुलिस की पकड़ में आए चोर की कहानी हैरान कर देने वाली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह नामी चोर राम कुमार उर्फ पप्पू राम पुत्र लादूराम निवासी रामसरा पुलिस थाना नोहर एकाकी परवर्ती का आदमी है और अकेला ही चोरी की वारदातों को अंजाम देता है चोरी करने के बाद ना तो इसे कोई गहने कपड़े खरीदने, अच्छा खाना पीना अथवा किसी महंगे होटल में रहने का शौक है और ना ही यह अपने घर परिवार से किसी तरह के संपर्क में है बस खानाबदोश की तरह जिंदगी यापन करता है मुंह उठाकर कहीं भी चल देता है वहां रेकी करने के पश्चात मौका मिलते ही हाथ साफ कर देता है और हाथ की सफाई इतनी है कि खुद पुलिस भी चकित है यह चोरी के मामले में हमेशा नगदी पर ही ज्यादा हाथ साफ करने को महत्व देता है चोरी किए गए रुपयों को जुआ खेलने ,शराब पीने में ही खर्च कर देता है तब तक दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम नहीं देता जब तक पहले चोरी किए रुपए खर्च ना हो जाए|

चोरी करते करते यह खुद गिनती भूल चुका है कि इसने अब तक कितनी चोरियां की है 1985 में इसने पहली चोरी हिसार में की तभी से उसे अपना धंधा बना लिया|हां बड़ी चोरी यह उसकी दूसरी ही थी इससे पहले करीब 6 माह पूर्व उसने नोहर की धान मंडी में एक दुकान से ₹160000 की ही बड़ी चोरी की है जिसमें यह नामजद मुलजिम है  बाकी चोरियां उसने हजारों में(नगदी) की जिसकी गिनती उसे याद नहीं है चोरी कर लेता है पकड़ा जाता है जेल से छूटता है और वापस वही काम शुरू कर देता है|पुलिस को इसके ज्यादा सख्ती की जरूरत भी नहीं पड़ी और वह आराम से सारे राज उगलता गया| इस पर श्री गंगानगर हनुमानगढ़ के अलावा सिरसा हिसार बीकानेर संभाग में चोरी के करीब 20 मुकदमे दर्ज है इसने जितने भी चोरियां की करीब-करीब सभी में पकड़ा जा चुका है एक नोहर की चोरी  अंट्रेस रही| 

गोलुवाला कस्बे में भी वह उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने से 2 दिन पहले आया था क्योंकि आरोपी देखने में लेबर कार्मिक जैसा ही प्रतीत होता है अतः हर कोई इस पर शक नहीं करता यही कारण रहा कि उसने इस दुकान के रखी कर दुकान संचालक का पूरा ब्यौरा जुटाया कि वह कहां और कौन से दराज में पैसे रखता है इसने नुकीले पेचकस की सहायता से चोरी की वारदात को अंजाम दिया| 

यह अक्सर अकेला ही चोरी करता है लेकिन इन दिनों लोक डाउन लगे होने की वजह से बस आदि वाहनों की आवाजाही नहीं थी तभी इसने एक दुपहिया वाहन वाले अपने साथी को साथ लिया और यहां से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सीधा हनुमान गढ गया| सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का स्पष्ट चेहरा , मोटरसाइकिल नंबर प्लेट के आधार पर मालिक का पता लगने वह मोबाइल लोकेशन आदि की कमियां इसे पुलिस की गिरफ्त में ले आई फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और रिमांड अवधि में इसे चोरी के काम आने वाले औजार व नकदी आदि की बरामदगी की जाएगी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement