जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में भटनेर किंग्स क्लब ने दिया 51000 रुपए का सहयोग
हनुमानगढ़। शादी-ब्याह में बान देने की परंपरा है। बान के रूप में आशीर्वाद स्वरूप कुछ राशि देने का प्रावधान है। यह राशि एक सौ एक रुपए से लेकर इक्कीस सौ भी हो सकती है। लेकिन भटनेर किंग्स क्लब ने जरूरतमंद परिवार की एक बेटी के विवाह में बान के रूप में 51000 रुपए दिए तो कन्या के पिता के चेहरे का भाव समझ में आ रहा था। नम आंखों से वे क्लब के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहे थे। इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय ने कहाकि मानवता से बड़ा धर्म कुछ भी नहीं है। हम सबको परमात्मा ने जिस लायक बनाया है, उसी के अनुरूप काम भी करना चाहिए।
क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि इस तरह के कार्यों को अंजाम देने से हम सबको अंदर की खुशी मिल रही है। हमें उम्मीद है, क्लब इस तरह के सामाजिक दायित्वों को समझते हुए सेवा कार्यों को अंजाम देता रहेगा। उन्होंने कहाकि आने वाले समय में क्लब सामाजिक और शहर के हित में कुछ और योजनाएं तैयार करेगा। क्लब के उपाध्यक्ष तरुण बंसल ने कहा कि क्लब से जुडने के बाद इस तरह के सेवाभावी कार्यों के कारण आत्मानुभूति होने लगी है। समाज के लिए कुछ खास करने से मन को शांति और सुकून का मिलना अवश्यंभावी है। किसी के चहरे पर सुकून लाकर बेहद खुशी मिलती है।
भटनेर किंग्स क्लब इन्हीं कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। क्लब के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवार को बान राशि सौंपी। इस मौके पर क्लब के महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, उपाध्यक्ष तरुण बंसल, अनिल छाबड़ा, रवि दाधीच, कोषाध्यक्ष दारा सिंह, सचिव गुरप्रीत सिंह, राकेश मल्होत्रा, कमलदीप बराड़, पवन अग्रवाल, संजय सिगची, अंकुर बंसल, घनश्याम शर्मा, विनोद चोटिया ,सुनील नंदा, संदीप सहारण, पवन राठी, रमन जुनेजा, ,सतविंदर सिंह, पंकज मोठसरा, यश अग्रवाल, मोहित बंसल, हरि चारण, सुखप्रीत सिंह, लविश जिंदल गुरुमंगत सिंह, आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि भटनेर किंग्स क्लब ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत कार्यों को अंजाम दिया। इसके तहत करीब 7 लाख रुपए खर्च किए गए। हर जगह क्लब की कार्यशैली की सराहना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे