Goluwala : 3 माह के लंबे इंतजार के बाद NDPS मामले में गोलूवाला पुलिस के हाथ लगी सफलता



हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। गोलूवाला पुलिस को लगभग तीन माह बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है। 3 माह पुराने NDPS मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति बलजीत सिंह को 6 STG मक्कासर से गिरफ्तार किया है। गोलूवाला थानेदार बिशन सहाय ने बताया कि तीन माह पहले सदर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नशीली गोलियों की खेप के साथ इकबाल सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसे गिरफ्तार करके जांच के बाद जेसी करवा दिया गया था। 

इकबाल सिंह ने ही बलजीत सिंह से नशीली गोलियां लाने की बात कही थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इकबाल सिंह और बलजीत सिंह दोनो नशेड़ी है जो अपने नशे की पूर्ति के लिए छोटे-मोटे कार्य करते हैं। जिसके चलते 3 माह की मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपी से पूछताछ जारी है कि आखिर नशीली गोलियों की खेप कहाँ से लाता है। 

हालांकि पुलिस इस 3 माह पुराने मामले में 08/29 में गिरफ्तार किए गए बलजीत सिंह को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड ले सकती है। रिमांड अवधि में पुलिस पूछताछ में मुख्य सप्लायर तक पहुंचने का भी प्रयास कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ