बीकानेर(kuldeep sharma)। राजगढ़ थानाधिकारी विष्णु दत्त बिश्नोई (Vishnu dutt bishnoi) आत्महत्या मामले में आज एक और नया मोड़ आ गया है। इस मामले ने अब बीकानेर खाजूवाला की तरफ भी कदम बढ़ा लिए है। हालाँकि परिजनों की सीबीआई मांग के चलते राजस्थान मुख्यमंत्री(ashok gehlot) ने इस मामले की सीबीआई(CBI) जांच की अनुशंसा करते हुए केंद्र को भिजवा दी है। वहीं मामले की जांच सीआईडी सीबी(CID CB) के पास होने के चलते मामले में जांच की प्रक्रिया अभी तेज गति से जारी है। लगता है की मामला जब तक सीबीआई अपने हाथ में लेगी तब तक सीआईडी सीबी भी किसी मुकाम तक पहुँच जाएगी। दरअसल ये राजस्थान पुलिस की साख से जुड़ा हुआए भी मामला माना जा रहा है क्यूंकि राजस्थान पुलिस के एक जांबाज इस्पेक्टर ने आत्महत्या करके अपनी जान दी है।
अब इस पुरे मामले में सीआईडी सीबी द्वारा मामला तेज करने के चलते जल्द ही इस मामले को एक मोड़ तक ले जाने का प्रयास किया जाता दिखाई दे रहा है लेकिन आने वाला समय ही तय कर पायेगा की आखिर परिणाम क्या रहेगा ?
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे