Advertisement

Advertisement

नागरिकों ने अतिक्रमण करने आये रेलवे कर्मचारियों को लौटाया बैरंग


रेलवे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का विरोध
हनुमानगढ़। शनिवार जंक्शन वार्ड नम्बर 49 गांधीनगर के नागरिकों ने रेलवे अधिकारियों को उस  समय वापिस बेरंग लौटने पर मजबूर कर दिया जब वे ओर दल बल के साथ नगरपरिषद की भूमि को रेलवे की बताकर अस्थायी कंडम द स्लीपरों की दीवार आमजन के आने जाने के रास्ते को बंद करवाना चाह रहे थे। 

जानकारी के अनुसार रेल अधिकारी आई ओ डब्ल्यू व पी डब्ल्यू आई अपना कथित तौर पर स्वयंभू नक्शा लेकर नगरपरिषद की भूमि पर अतिक्रमण करने आये उस समय वार्ड के जागरूक नागरिकों पार्षद गुरदीप सिंह बराड़,विजय कौशिक, पूर्व पार्षद रामसिंह सिद्धू,महेंद्र सैनी,राजेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र सैनी, अभिनव सुरेलिया,मेघराज, मनोज मीणा,राहुल,विजय सोलंकी,स्वदेश आदि ने मौके पर पहुंच रेलवे सहायक अभियन्ता संदीप डांगरा,अशोक मीणा आदि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर इनके द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रुकवाया। 

नागरिकों द्वारा सूचना देने पर पहुंचे नगरपरिषद अधिकारियों द्वारा पैमाइश की गई तो भूमि नगरपरिषद की होना पाया गया। पूर्व पार्षद रामसिंह ने बताया कि जब वे पार्षद थे तो उक्त स्थान पर 30 फुट सड़क का टेंडर भी नगरपरिषद द्वारा लगाया गया था ओर सड़क व नाली का भी प्रोविजन छोड़ा गया था ओर वर्तमान में उक्त स्थान पर निवास कर रहे नागरिक घरों के पास 30 फुट की सड़क बनवाना चाहते है ओर पैमाइश के पश्चात रेलवे अधिकारी भी नागरिकों की राय से सहमत नजर आए।पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने बताया कि आगामी मंगलवार को सयुंक्त बैठक कर  समस्या का हल निकाला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement