Advertisement

Advertisement

राज कौशल राजस्थान एम्प्लोयमेंट एक्सचेंज पोर्टल लाॅन्च


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज कौशल राजस्थान एम्प्लोयमेंट एक्सचेंज पोर्टल लाॅन्च किया गया है। इस पोर्टल पर कोविड प्रवासी श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार, आरएसएलडीसी प्रशिक्षित आईटीआई प्रशिक्षित आदि सभी श्रमिकों का डाटा उपलब्ध होगा। कोई भी श्रमिक इस पोर्टल पर ई-मित्रा या ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इस डाटा को सभी पंजीकृत नियोक्ता या संस्थान स्वामी देख सकता है एवं आॅनलाईन ही इंटरेस्ट शो कर सकता है। 
उप श्रम आयुक्त श्री अमरचंद लहरी ने बताया कि कोरोना महामारी संकट के दौरान राजस्थान के अनेक श्रमिक जो अन्य राज्यों में विभिन्न कार्यों से गये हुये थे, जो अब अपने मूल राज्य में लौटे है। इस स्थिति में उत्पन्न दो प्रकार के संकटों जिसमें बाहर से जो श्रमिक अपने गृह जिले में आये है, वो यहां कैसे रोजगार में लगे एवं विभिन्न उधोगों व संस्थानों में कार्यरत श्रमिक अपने मूल राज्यों (यूपी, बिहार आदि) में लौट रहे है, ऐसे में उधोगों का संचालन कैसे हो। इस पोर्टल के माध्यम से श्रमिक को रोजगार अवसर एवं नियोक्ताओं को श्रमिक शक्ति की स्थिति आॅनलाईन शो होती रहेगी। अधिक जानकारी के लिये जिला उधोग केन्द्र श्रम विभाग कार्यालया आरएसएलडीसी कार्यालय अथवा आॅनलाईन पोर्टल पर ली जा सकती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement