Advertisement

Advertisement

सद्भावना विकास समिति ने स्कूल पार्क में 30 पौधों को लगाकर उनकी देख रेख का लिया जिम्मा


हनुमानगढ़। सद्भावना विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को गत वर्ष के क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी पौधारोपण अभियान की शुरूआत टाउन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट स्कूल के पार्क में 30 पौधों को लगाकर उनकी देख रेख का जिम्मा लिया। समिति सचिव विजय खत्री ने बताया कि समिति प्रत्येक रविवार को शहर के अलग अलग सार्वजनिक पार्को में पौधारोपण करेगी व पहले लगाये हुए पौधों की देखरेख का कार्य भी करेगी।

उन्होने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य पौधारोपण करना नही बल्कि पूर्व में लगाये गये पौधों की सार सम्भाल करना भी है जिससे वातावरण शुद्ध हो सके। उन्होने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में पौधारोपण की जानकारी अवश्य है परन्तु वह पौधों की सार सम्भाल करने में रूचि दिखाते है जबकि पौधों की सार सम्भाल करना पौधारोपण से भी जरूरी काम है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2020 में 11 हजार पौधों का रोपण करने का लक्ष्य तय किया है और उनकी सार सम्भाल करने का भी जिम्मा लिया है। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, राजकुमार रहेजा, मुखराम, पवन गर्ग, विवेक शर्मा, अश्वनी शर्मा, युवराज, मोहन माली व अन्य सदस्य मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement