Ad Code

Recent Posts

क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन ने एपेक्स क्लब भवन में रक्तदान शिविर का किया आयोजन


हनुमानगढ़(GNS)विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन हनुमानगढ़ टाउन एपेक्स क्लब भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, नगरपरिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा थे। कार्यक्रम में करीब 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एपेक्स क्लब के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एमपी शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

ब्लड़ बैक की टीम में भाला सिंह गोदारा, राजेन्द्र स्वामी व उनके सहयोगियों ने अपनी सेवाए देकर शिविर को सफल बनाया। कपड़ा एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने विशेष रूप से संदीप ग्रोवर, मनु आहुजा, संजु जुनेजा, मोनु जुनेजा, विक्रम शर्मा, शेरू बबानी, पप्पु जुनेजा, गोविन्द सोमनानी, गौरव काठपाल, भारतभूषण नंदवानी, खेमचंद अमलानी, राकेश चौधरी, रोशन सेतिया, अनिल जैन, सचिन अग्रवाल, राजु जुनेजा, जीतू मोदी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के प्रधान नरोत्तम जुनेजा, संरक्षक कमल खदरिया, सचिव संदीप ग्रोवर, कोषाध्यक्ष भारतभूषण नंदवानी ने आये हुए अतिथियों का शॉल उढाकर सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ