श्रीगंगानगर, । कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के लिये भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की कड़ाई से पालना के लिये जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार बिना मास्क के आवागमन कर रहे नागरिकों के विरूद्ध कार्यवाही के संदर्भ में एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू ने कार्यवाही की।
एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू ने अधिकारियों के साथ उपखण्ड क्षेत्र गंगानगर में कोविड-19 गाईडलाईन का उल्लंघन करते पाये जाने पर 215 चालान काटे। अधिकारियों ने चालान के साथ-साथ आमजन से समझाईश की, कि कोविड-19 एक खतरनाक वायरस है, जिसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने की जानकारी दी गई। कोविड-19 के उल्लंघन पर काटे गये 215 चालान से 28400 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे