श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के उद्देश्य से एवं भारत सरकार व राज्य सरकार की गाईडलाईन की पालना के उद्देश्य से बिना मास्क घूम रहे नागरिकों के विरूद्ध उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री उम्मेद सिंह रतनू ने कार्यवाही की। उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री उम्मेद सिंह रतनू ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 23 नागरिक जो बिना मास्क घूम रहे थे, से जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। रात्रि के समय भी पांच व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने मौके पर आमजन को बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग करना जरूरी है। इस महामारी से बचने का एक ही तरीका बचाव व जागरूकता है। उन्होंने नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर नही थूकने, सामाजिक दूरी की पालना करने व सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करने के लिये समझाईश की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे