Advertisement

Advertisement

प्रतिष्ठान सायं 7 बजे तक खुलेंगे, 8 बजे तक व्यापारी, कार्मिकों को घर पहुंचना होगा -जिला कलक्टर गंगानगर

नागरिकों को महामारी से बचाने के लिये सभी का सहयोग जरूरीः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण एवं बचाव के लिये रात्रि कालीन कफ्र्यू (धारा 144) के समय में परिवर्तन करते हुए, इस अवधि को बढ़ाया जायेगा। रात्रि कालीन कफ्र्यू का समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक है, इस रात्रि कालीन कफ्र्यू की अवधि बढ़ाते हुए अब सायं 7 बजे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर 8 बजे तक उद्यमियों, कार्मिकों को अपने घर पहुंचना होगा। यह व्यवस्था 30 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी। 
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से संवाद के दौरान यह बात कही। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आमजन को इस महामारी से बचाने के लिये सभी प्रतिष्ठान सायं 7 बजे अपना प्रतिष्ठान का कार्य पूर्ण कर रात्रि 8 बजे तक अपने-अपने घरों में पहुंचना होगा। 
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 5000 चालान किये गये तथा 7 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया। मास्क का उपयोग नही करने, सामाजिक दूरी की पालना नही करने, शादी समारोह में 50 से अधिक की संख्या पाये जाने, अंतेष्टी में 20 से अधिक की संख्या होने पर, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जायेगी। चालान के साथ-साथ जुर्माना होगा तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी समारोह में सरकारी कार्मिक उपस्थित है तथा  प्रोटोकाॅल का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित कार्मिक को निलम्बित किया जायेगा। 
जिला मजिस्ट्रेट श्री वर्मा ने कहा कि अंतर्राज्जीय सीमाओं पर आवागमन को लेकर सख्ती की जायेगी। अन्य  राज्यों में आवागमन के लिये जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा थानाधिकारी स्तर के अधिकारी पास देने के लिये अधिकृत है। किसी भी नागरिक को असुविधा नही हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, प्रर्वतक अधिकारी श्री सुरेश कुमार, विभिन्न प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी, गुड चीनी एसोशिएसन के कालीचरण अग्रवाल, कच्चा आहड़तियां संघ के श्री कुलदीप, श्री रमेश कुक्कड़, चेम्बर आॅफ काॅमर्स के श्री रामगोपाल पांडुसरिया, गंगानगर परचून एसोशिएसन के श्री चंदुराम बदरा, संयुक्त व्यापार मंडल के श्री संदीप सेरेवाला, श्री रोशनलाल बंसल, हाॅलसेल किरयाना के श्री राकेश शर्मा, संयुक्त व्यापार मंडल के श्री ललित शर्मा, श्री हरीओम लूथरा, श्री कृष्ण चंद आसोपा, बस यूनियन के अध्यक्ष श्री सोनू अनेजा, श्री गुरूपाल सिंह, श्री जोगेन्दर बजाज, श्री तरसेम गुप्ता, श्री अमित चुघ, श्री लोकेश मनचंदा, दुर्गामंदिर ऐसोशिएसन के श्री नरेन्द्र चोधरी, श्री मुकेश तलुजा, श्री कृष्णलाल, श्री रामप्रकाश मिढ्ढा, श्री नरेश सेतिया, श्री संदीप अनेजा, श्री रणधीर मिढ्ढा व श्री नीटा सुखेजा सहित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement