शिक्षा क्षेत्र में विकास की कही कमी नहीं आने देगेंः- विधायक श्री गौड़
श्रीगंगानगर। शिक्षा के क्षेत्र में विकास की कही कमी नहीं आने देगें, क्योंकि स्कूलों में जर्जर अवस्था में पड़े कमरों ओर बरामदों का जीर्णोदार करके विद्यार्थियों को बैठने के लिये स्थान एवं बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था कराना मेरा परम कर्तव्य है। क्योंकि जब तक शिक्षा ग्रहण के लिये बेहतर माहौल ओर स्थान न हो तब तक शिक्षा ग्रहण नहीं की जा सकती है। यह बात श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने गांव 20 जीजी की ग्राम पंचायत 21 जीजी बुर्जवाली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बरामदे के निर्माण कार्य के शिलान्यास करते हुए कहीं। विधायक श्री गौड़ ने बताया कि 21 जीजी बुर्जवाली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बरामदे का निर्माण कार्य विधायक कोटे से स्वीकृत की गई चार लाख रूपये की राशि से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ओर भी आवश्यकता पड़ी तो हम राज्य सरकार से आग्रह करके ओर विकास कार्य करवायेगें, लेकिन देश के सुनहरे भविष्य इन विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या नहीं आने देगें। दूसरी ओर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद गणमान्यों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर सरपंच ओम झाझडिया, नौरंग शर्मा, राजपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रामभजन, देशराज, सचिन, प्राचार्य आजात शत्रुा आदि गणमान्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे