Advertisement

Advertisement

सीएमएचओ ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण


हनुमानगढ़। जिले में और खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं अबाधित रूप से पहुंचाने एवं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने मंगलवार को टिब्बी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) एवं तलवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) का आकस्मिक निरीक्षण किया।
सीएमएचओ ने दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी लेकर चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोविड-19, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, दवा योजना, मेडिकल बायो-वेस्ट के निस्तारण, अस्पताल परिसर की सफाई, स्टाफ की उपस्थिति के रिकार्ड का गहन अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेनिंग एवं अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए। चिकित्सा संस्थान की नियमित अंतराल पर साफ-सफाई करवाई जाए। अस्पताल में खांसी-जुकाम के लक्षण पाए जाने पर व्यक्ति की तुरंत जांच करवाई जाए। उन्होंने गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के साथ-साथ आमजन को साफ-सफाई एवं नियमित हाथ धोने के तरीके की जानकारी भी देते रहे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद चिकित्सा कर्मियों से कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता से मुहैया करवाई जानी चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement