स्वास्थ्य मित्रों को दिया प्रशिक्षण


श्रीगंगानगर, । ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए गए स्वास्थ्य मित्रों को शुक्रवार को ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पदमपुर की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। बीसीएमओ डाॅ. गुरप्रीतसिंह बराड़ ने प्रशिक्षण के दौरान विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही स्वास्थ्य मित्रों को उनके उत्तरदायित्वों के बारे में बताया गया तथा सरकार को स्वास्थ्य मित्रों से क्या अपेक्षाएं हैं। उन्होंने बताया कि विश्व में कोविड-19 महामारी चल रही है, तो उसके नियंत्रण में भी स्वास्थ्य मित्रों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बीपीएम राजकुमार ने टीकाकरण, एनसीडी व संचारी रोग, दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिषु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, वृदावस्था में देखभाल आदि के बारे में जानकारी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ