Ad Code

Recent Posts

जिन पेंशनर्स ने आवेदन नही किया है वे 31 जुलाई तक आवेदन करें पेंशन में आवश्यक संशोधन किया जायेगा


श्रीगंगानगर। जनवरी 2016 से पूर्व के राजकीय सेवानिवृत पेंशनर्स एंव पारिवारिक पेंशनर्स से सातवें वेतन आयोग में प्री-2016 पेंशन संशोधन हेतु आवेदन पत्रा मांगे गये थे। कुल 9174 पेंशनर्स में 7254 पेंशनर्स एंव पारिववारिक पेंशनर्स ने पंेंशन आवेदन किया है जिनमे से 6956 की पेंशन संशोधित कर दी गई है। शेष प्राप्त आवेदन पत्रा प्रक्रियाधीन है। 1920 पेंशनर्स के आवेदन प्राप्त नही होने के कारण इनका पेंशन सशोंधन नही हो सका है। 
जिला कोषाधिकारी श्री नरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि शेष रहे सभी पेंशनर्स अपना आवेदन पत्रा 31 जुलाई 2020 तक आवश्यक रूप से जिला कोष कार्यालय में जमा करवा दें ताकि बैंको से पत्रावली मंगवाकर वंचित का पेंशन सशोंधन किया जा सकें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ