Advertisement

Advertisement

आवासीय, व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी 19 से 21 अगस्त


श्रीगंगानगर, । आमजन की आवासीय, व्यवसायिक सुविधा के मध्यनजर सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यवसायिक भूखण्डों की नीलामी 19 अगस्त से 21 अगस्त 2020 तक न्यास प्रांगण में आयोजित की जा रही है। 
नगर विकास न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा ने बताया कि निलामी में न्यास की कुंज विहार, कुंज विहार विस्तार, सद्भावना नगर एवं निजी विकासकर्ता की सिटी लाईट काॅलोनी (चक 2 एमएल मुरब्बा नम्बर 01 के किला नम्बर 1 ) में न्यास के रहन भूखण्ड की निलामी की रखी गई है। जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा। निर्धारित धरोहर राशि 50 हजार रूपये जमा करवाने पर निलामी में भाग लेने का अधिकार होगा । सफल बोलीदाता को विभागीय आदेशानुसार 15 प्रतिशत राशि उसी दिन बैंक समय तक यदि बैंक समय नहीं है तो आगामी दिवस में बैंक समय तक जरिये डीडी, चालान, बैंकर चैक, आरटीजीएस के माध्यम से न्यास कोष में जमा करवानी होगी तथा 35 प्रतिशत राशि 240 कार्य दिवस में तथा 50 प्रतिशत 360 कार्य दिवस में जमा करवाई जा सकेगी। निलामी में रखे गये भूखण्डों का विस्तृत विवरण एवं शर्तों को न्यास कार्यालय में कार्यालय समय में देखा जा सकता है। योजनाओं का स्वीकृत मानचित्रा न्यास कार्यालय के नोटिस बोर्ड कार्यालय हाजा में उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement