Advertisement

Advertisement

अगस्त क्रांति सप्ताह का सादगीपूर्ण ढंग से हुआ शुभारम्भ


गांधी वाटिका में पौधारोपण व व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक अगस्त क्रांति के तहत प्रथम दिन 9 अगस्त 2020 रविवार को प्रातः 8 बजे डी ब्लाॅक स्थित गांधी पार्क में में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, इसके पश्चात गांधी वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु एवं जिला संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के श्री प्रवीण गौड़ द्वारा गांधी जी एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके योगदान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। चैधरी बललूराम गोदारा राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की डाॅ0 लता व्यास एवं डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर सी.पी. जांदू ने भारत छोडो आंदोलन विषय पर अपने-अपने व्याख्यान दिए। 
इस अवसर पर तहसीलदार श्री संजय अग्रवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरचंदराम गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, चैधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू गोयल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती चारूलता, स्काउट-गाईड की सीओ श्रीमती मोनिका यादव, नगर परिषद आयुक्त श्री लाजपत बिश्नोई, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री पंकज कुमार, पगर परिषद के श्री प्रेम चुघ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा पौधारोपण का कार्य किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन नगर परिषद के श्री प्रेम चुघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखकर अत्यंत ही गरिमापूर्ण व सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरचंदराम गोस्वामी द्वारा सबका का आभार व्यक्त किया गया। (फ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement