बी.ए.,बी.एससी.,बी.काॅम. प्रथम वर्ष म­ ऑन-लाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 11 अगस्त

 श्रीगंगानगर। स्थानीय चै. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय म­ बी.ए.,बी.एससी. (गणित, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान) व बी.काॅम. प्रथम वर्ष म­ प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। 

चै. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रचार्य ने बताया कि प्रवेश हेतु आॅन-लाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 11 अगस्त 2020 है। आवेदन की इच्छुक छात्राएं 11 अगस्त 2020 तक आॅन लाईन आवेदन कर सकती है। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए सम्पूर्ण प्रवेश प्रभारी डाॅ. प्रदीप कुमार मोदी 9413307717 एवं हैल्प डैस्क प्रभारी श्री भीम सिंह सिसोदिया 9414480679 से सम्पर्क कर सकते है। 
-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ