Advertisement

Advertisement

भारतमाला सड़क से संबंधित प्रकरणों को जल्द निपटाएंः- जिला कलक्टर

 


भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर हुई बैठक

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है भारतमालाः- सांसद श्री निहालचंद

श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से होकर पंजाब क्षेत्र में जाने वाली भारतमाला सड़क परियोजना, एवं ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे (अमृतसर-जामनगर-कांडला) की प्रगति को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में बैठक आयेाजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने अधिकारियों को भारतमाला सड़क निर्माण के कार्य में जो बाधाएं है, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। भारतमाला परियोजना में वर्तमान सड़क का मालिकाना हक सरकार या सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास हो तथा रेवन्यू नक्शा में सभी गांव दर्ज हो, की कार्यवाही की जाये। 
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से होते हुए यह भारतमाला सड़क पंजाब में प्रवेश करेगी। राजस्थान में लगभग 150 किलोमीटर का टुकड़ा शेष बचा है। इस शेष सड़क की भूमि सरकार के नाम की जायेगी। यह कार्य संबंधित एसडीएम 15 दिवस में पूरा करेंगे। शेष सड़क का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने का बाद केन्द्र सरकार को भेजी जायेगी। सड़क निर्माण में किसी भी किसान का खेत या मकान आता है, तो उसे केन्द्र सरकार नियमानुसार मुआवजा देती है। 
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने एसडीएम रायसिंहनगर, तहसीलदार गंगानगर, एसडीएम करणपुर, एसडीएम रायसिंहनगर तथा सूरतगढ को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द्र जाखड़ इस कार्य को गति देंगे। उन्होंने रेवन्यू नक्शा में जो गांव दर्ज नही है, उन्हें दर्ज करने, भूमि राज्य सरकार  या पीडब्ल्यूडी के नाम से दर्ज करने की कार्यवाही अविलम्ब करेंगे, जिससे इस  प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की देरी न हो। राज्य सरकार भी इस परियोजना को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपेक्षित कार्यवाही को जल्दी पूरा करें, जिससे आने वाले दिनों में इस परियोजना के अच्छे परिणाम आये। 
बैठक में एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम रायसिंहनगर अर्पिता सोनी, एसडीएम अनूपगढ श्री पवन कुमार, एसडीएम करणपुर श्री लक्खाराम, एसडीएम घड़साना श्री संदीप, एसडीएम सूरतगढ श्री मनोज कुमार मीणा, भारतमाला प्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्री मोहम्मद सैफ, राष्ट्रीय राजमार्ग के मेनेजर श्री हेमेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री संजय कुमार, तहसीलदार श्री बलवंत राम सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement