जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बुड्डाजोहड़ का किया दौरा

आगामी 7 सितम्बर से गाईडलाईन के अनुसार खुलेंगे धार्मिक स्थल

श्रीगंगानगर, 4 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के तहत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी अनलाॅक-4 की गाईडलाईन की पालना को लेकर गुरूद्वारा बुड्डाजोहड़ का दौरा किया। जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि अनलाॅक-4 की गाईडलाईन के अनुसार 7 सितम्बर से धार्मिक स्थल खुलेंगे। गाईडलाईन की 100 प्रतिशत पालना हो, इस बात को लेकर प्रबंध समिति से बातचीत की, ऐसे बड़े धार्मिक स्थल जहां अंतर्राज्जीय दर्शनार्थी आते है, उनका निरीक्षण कर गाईडलाईन की पालना के लिये आवश्यक चर्चा व निरीक्षण किया जाना था, इसी संदर्भ में गुरूद्वारा बुड्डाजोहड़ प्रबंध समिति को बताया गया कि आने वाले दर्शनार्थी सामाजिक दूरी की पालना करते हुए एक से दूसरे दर्शनार्थी के बीच 6 फीट की दूरी होनी चाहिए। धार्मिक स्थल की साफ-सफाई व स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोने की व्यवस्था, सेनेटाईजर इत्यादि की माकूल व्यवस्था की जाये। सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन में किसी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए। 
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि प्रबंध समिति ने आश्वस्त किया है कि कोविड-19 के दौरान अनलाॅक-4 की गाईडलाईन की अक्षरशः पूरी पालना की जायेगी तथा सभी दिशा निर्देशों के अनुरूप दर्शनार्थियों के लिये व्यवस्था की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ