इंदिरा गांधी नहर में 9 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चार समूहों में से 2 समूहों में मिलता रहेगा नहरी पानी

श्रीगंगानगर/बीकानेर, 4 सितम्बर। इंदिरा गांधी नहर के किसानों को गुरूवार 9 सितम्बर सायं 6 बजे से 26 सितम्बर सायं 6 बजे तक लगातार चार समूहों में से 2 समूहों में सिंचाई हेतु पानी मिलता रहेगा। हनुमानगढ जोन के मुख्य अभियंता की ओर से चार समूह की बारी के भेजे गए प्रस्ताव पर सिंचित क्षेत्र विकास आयुक्त श्री छगनलाल श्रीमाली द्वारा अनुमोदित कर जारी कर दिया गया है। वर्ष 2020 में खरीफ में इस बार किसानों को लगातार चार में से दो समूहों में सिंचाई हेतु पानी की बारी मिली है। आयुक्त सी.ए.डी श्री छगनलाल श्रीमाली ने किसानों को सलाह दी है कि वे उपलब्ध नहरी पानी का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ