5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

श्रीगंगानगर, 11 सितम्बर। औषधि नियंत्राक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के कारण 5 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गए है। मैडिरेड फार्मा श्रीगंगानगर से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है। 

  सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि श्री श्याम मेडिकोज पदमपुर का 21 से 27 सितम्बर, आईकाॅन फार्मा श्रीगंगानगर का 21 से 27 सितम्बर, मैडिरेड फार्मा  श्रीगंगानगर का 21 से 27 सितम्बर, राजस्थान मेडिकल स्टोर सूरतगढ का 21 से 30 सितम्बर तथा श्री गणेश मेडिकल स्टोर गांव दौलतपुरा का 21 से 25 सितम्बर के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ