Advertisement

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 12 सितम्बर 2020 से 7 जोड़ी स्पेषल रेलसेवायें होगी संचालित

श्रीगंगानगर, 8 सितम्बर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 12 सितम्बर 2020 से 7 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये रेल सेवाऐं पूर्णतया आरक्षित होगी तथा रेलसेवाओ में यात्रा करने के लिए आरक्षण अनिवार्य होगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा ने बताया कि जबलपुर-अजमेर-जबलपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल के तहत गाडी संख्या 02281 जबलपुर-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 सितम्बर 2020 को जबलपुर से प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02282 अजमेर-जबलपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर 2020 से अजमेर से प्रतिदिन संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, एक सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगे। उन्होने बताया कि प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 सितम्बर 2020 को प्रयागराज से प्रतिदिन संचालित होगीं। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02404 जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर को जयपुर से प्रतिदिन संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट एसी, 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी एवं 2 पाॅवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे। 
उन्होने बताया कि डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 05909 डिब्रुगढ-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 12 सितम्बर 2020 को डिब्रुगढ से प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05910 लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 15 सितम्बर 2020 को लालागढ से प्रतिदिन संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी, एक पेन्ट्रीकार व 2 पाॅवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे। यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल आगामी आदेशों तक 13 सितम्बर 2020 को यशवंतपुर से प्रत्येक रविवार व शुक्रवार तथा 15 सितम्बर 2020 को बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार व रविवार को संचालित की जाएगी। इस रेलसेवा के तिपटूर, लोनावला, बोईसर, अंकलेश्वर, आणंद, नडियाद, महेसाना  तथा लूनी स्टेशनों पर ठहराव हटा दिए गए हैं। यह गाड़ी पूर्ववर्ती गाड़ी संख्या 16587/16588 के शेष ठहराव अनुसार संचालित की जाएगी। इस रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 5 द्वित्तीय श्रेणी तथा 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
उन्होने बताया कि जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल गाडी संख्या 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा 12 सितम्बर 2020 को जोधपुर से प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा 13 सितम्बर 2020 से दिल्ली सराय से प्रतिदिन संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट एसी, एक फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, एक सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होंगे। इसी प्रकार जयपुर-मैसूर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाडी संख्या 02976 जयपुर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 14 सितम्बर 2020 सेे प्रत्येक सोमवार व बुधवार को जयपुर से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 02975 मैसूर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 17 सितम्बर 2020 से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को मैसूर से संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय श्रेणी, एक पेट्रीकार व  2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगे। भिवानी-कानपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 04724 भिवानी-कानपुर स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा 12 सितम्बर 2020 सेे भिवानी से प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04723 कानपुर-भिवानी स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा 13 सितम्बर 2020 से कानपुर से प्रतिदिन संचालित होगी। इस रेलसेवा में एक फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, एक थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 8 द्वितीय श्रेणी व  2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement