श्रीगंगानगर,17 सितम्बर। गांव अमरगढ़ एवं प्रतापपुरा की दस वर्षों से जर्जर पड़ी जलप्रदाय योजनाओं का 4 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। सादुलशहर विधायक एडवोकेट श्री जगदीश जांगिड़ द्वारा दस वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी इन दोनों जलप्रदाय योजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ निविदाएं भी निकाली जा चुकी हैं। पीएचईडी के सहायक अभियंता जितेंद्र झांब, कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार कुमावत एवं सुनीता कुमावत ने संयुक्त रूप से बताया कि अमरगढ़ जलप्रदाय योजना में नहर से लेकर पानी स्टोरेज डिग्गी तक अंडरग्राउंड नई पाइप लाइन डलवाई जाएगी। पंप हाऊस एवं चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। करीब 15 वर्ष पूर्व मनरेगा अंतर्गत खुदवाई गई कच्ची डिग्गी को पक्का करवाया जाएगा। पूर्व की जर्जर डिग्गी की मरम्मत करवाकर पानी भंडारण योग्य बनवाई जाएगी। गांव प्रतापपुरा में नहर से पानी स्टोरेज डिग्गी तक 2600 मीटर अंडरग्राउंड पाइप लाइन सहित योजना का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। खास बात यह भी है कि दोनों गांवों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। एईएन झाम ने बताया कि एक सप्ताह की अवधि में संबंधित ठेकेदार की फर्म को वर्क आॅर्डर दे दिए जाएंगे, ताकि शीघ्रता से गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करवाया जा सके। दोनों गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।
Thursday, 17 September 2020

Home
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive
sriganganagar
4.25 करोड़ की लागत से दो जलप्रदाय योजनाओं का होगा जीर्णोद्धार, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
4.25 करोड़ की लागत से दो जलप्रदाय योजनाओं का होगा जीर्णोद्धार, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
Tags
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive
# sriganganagar
Share This
About report exclusive news
sriganganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे