4.25 करोड़ की लागत से दो जलप्रदाय योजनाओं का होगा जीर्णोद्धार, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

श्रीगंगानगर,17 सितम्बर। गांव अमरगढ़ एवं प्रतापपुरा की दस वर्षों से जर्जर पड़ी जलप्रदाय योजनाओं का 4 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। सादुलशहर विधायक एडवोकेट श्री जगदीश जांगिड़ द्वारा दस वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी इन दोनों जलप्रदाय योजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ निविदाएं भी निकाली जा चुकी हैं। पीएचईडी के सहायक अभियंता जितेंद्र झांब, कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार कुमावत एवं सुनीता कुमावत ने संयुक्त रूप से बताया कि अमरगढ़ जलप्रदाय योजना में नहर से लेकर पानी स्टोरेज डिग्गी तक अंडरग्राउंड नई पाइप लाइन डलवाई जाएगी। पंप हाऊस एवं चारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा। करीब 15 वर्ष पूर्व मनरेगा अंतर्गत खुदवाई गई कच्ची डिग्गी को पक्का करवाया जाएगा। पूर्व की जर्जर डिग्गी की मरम्मत करवाकर पानी भंडारण योग्य बनवाई जाएगी। गांव प्रतापपुरा में नहर से पानी स्टोरेज डिग्गी तक 2600 मीटर अंडरग्राउंड पाइप लाइन सहित योजना का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। खास बात यह भी है कि दोनों गांवों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। एईएन झाम ने बताया कि एक सप्ताह की अवधि में संबंधित ठेकेदार की फर्म को वर्क आॅर्डर दे दिए जाएंगे, ताकि शीघ्रता से गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करवाया जा सके। दोनों गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ