Advertisement

Advertisement

प्रथम चरण के लिये आरओ, एआरओ रवाना होंगे

 श्रीगंगानगर, 17 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 प्रथम चरण में 28 सितम्बर 2020 को व द्वितीय चरण के 3 अक्टूबर को सम्पन्न होंगे। चुनावों को सम्पन्न करवाने के लिये नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिये प्रथम चरण के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी 18 सितम्बर को रवाना होंगे एवं द्वितीय चरण के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी 22 सितम्बर 2020 को रवाना होंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रथम चरण , द्वितीय चरण के रिटर्निंग अधिकारियो, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 18 सितम्बर व 22 सितम्बर को अपनी चुनाव संबंधी समस्त सामग्री चुनाव भण्डार (नगरपरिषद स्टोर के अंदर)  श्रीगंगानगर से प्राप्त करेंगे एवं वापसी में भी समस्त सामग्री इसी स्थान पर ही जमा करवायेंगे। 
पंचायत समिति अनूपगढ, सूरतगढ़, घडसाना के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम), अनूपगढ, सूरतगढ, घडसाना को निर्देशित किया जाता है कि  वे 18 सितम्बर व 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे चुनाव भण्डार (नगरपरिषद स्टोर के अंदर)  श्रीगंगानगर में पंहुचकर रिटर्निंग अधिकारियो, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों  को चुनाव संबंधी समस्त सामग्री उपलब्ध करवायेंगे एंव वापिसी में अपने स्टाफ के काउन्टर लगाकर रिटर्निंग अधिकारियो, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से चुनाव संबंधी सामग्री जमा भी करवायेंगे। 
प्रभारी अधिकारी मतपत्रा प्रकोष्ठ (अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीगंगानगर) को निर्देशित किया गया है कि वे रिटर्निंग अधिकारियों से प्रारूप-05 प्राप्त करेंगे एवं प्रारूप-05 की जांच संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) से करवायेंगे। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग के लिये अपने स्तर पर स्टाॅफ लगाकर मतपत्रों की प्रूफ रीडिंग का कार्य करवायेंगे। मतपत्रों के मुद्रण की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के प्रूफ रीडिंग के उपरांत ही करवाई जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement