Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश से जारी हुई 25 करोड की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति

 विधायक राजकुमार गौड़ के प्रयासों से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रोड का होगा सुदृढीकरण

- मुख्यमंत्री के आदेश से  जारी हुई  25 करोड की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति-
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ सड़क मार्ग से आने-जाने वाले राहगीरों के लिये यह खबर खुशखबरी लेकर के आई हैं, क्योंकि श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ के प्रयासों से अब श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ रोड का चौडाईकरण ओर सुदृढ़ीकरण करने के लिये मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिसके लिये विधायक श्री गौड़ निरंतर प्रयासरत्त थे। वहीं हनुमानगढ़ रोड बारिश के बाद क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों ओर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ओर इस बारे में विधायक श्री राजकुमार गौड़ को बार-बार आमजन द्वारा अपनी पीड़ा बताई जा रही थी, जिसे विधायक श्री गौड़ ने भी प्रमुखता से लेते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा रखा तो प्रदेश की गहलोत सरकार ने आमजन से जुड़ी पीड़ा का निराकरण करते हुए अब 25 करोड़ रूपये राशि स्वीकृत की है। जिससे अब हनुमानगढ़ रोड का चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण होगा। इसके बनने के बाद आमजन को राहत मिलेगी।
वहीं इस मामले में विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि काफी समय से इस टूटी हुई सड़क के बारे में शिकायतें का अंबार लगा हुआ था ओर सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों ओर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसकों लेकर कई बार यहां वांशिदें मुझसे मिले ओर मैने अपनी बात इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के समक्ष रखी ओर उन्होंने शीघ्र कार्य का आश्वासन दिया ओर आज उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए 25 करोड़ का बजट इस सड़क के लिये स्वीकृत कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिये एनआईटी शीघ्र ही जारी हो जायेगी।  विधायक श्री गौड़ ने कहा कि इसके लिए मैं सदैव मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभारी रहूंगा, क्योंकि उन्होंने आमजन की आजतक बताई सभी मांगों को सुना ओर तुरंत राहत प्रदान की।
- अब तक श्रीगंगानगर की सड़कों के लिये मिला 65 करोड़ का राहत पैकेज-
विधायक श्री राजकुमार गौड़ के मुताबिक राज्य की गहलोत सरकार ने कोरोना काल के दौरान भी विकास कार्य शुरू रखे ओर आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान कराते हुए नई सड़क बनाने से लेकर अन्य विकास कार्यों के लिये अब 65 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से अलग-अलग स्थानों पर सड़के ओर विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी इतनी बड़ी राशि विकास कार्यों के लिये देना प्रदेश की गहलोत सरकार की कार्यकुशलता दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार आमजन की सरकार हैं, जो शहर से लेकर गांव के अंतिम छोर तक बैठे शहरी ओर ग्रामीण की भावनाओं को समझती है।
गौरतलब हैं कि गत दिनों विधायक श्री राजकुमार गौड़ की अनुशंषा पर सात नवीन ग्रामीणों सड़कों को बनाने की मजूरी राज्य सरकार ने दी है। जिसमें मिसिंग लिंक महियांवाली-मम्मड (लाधूवाला) रोड से कस्सी नंबर 3 वाया 17 एलएनपी की ढ़ाणियां स्वीकृत लम्बाई 2.75 ओर स्वीकृत राशि 91.58, मिसिंग लिक 8 एचएच रोड से ढींगावाली राठान स्वीकृत लम्बाई 2.25 ओर स्वीकृत राशि 74.93, मिसिंग लिंक महियावाली एचएच माईनर ब्रिज से 6 एचएच रोड स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 30.98, मिसिंग लिंक 28 एलएनपी से सूरतगढ़ रोड (वेयर हाऊस के साथ) स्वीकृत लम्बाई 0.25 ओर स्वीकृत राशि 13.33, अप्रोच रोड जोगीवाला-लाधूवाला रोड से अकालियों की ढ़ाणी (26 एलएनपी) स्वीकृत लम्बाई 2.75 ओर स्वीकृत राशि 91.58, अप्रोच रोड गणेशगढ़ रोड से ढ़ाणियां (19 एसपीएम) स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 24.98 तथा मिसिंग लिंक गणेशगढ़ गऊशाला (15 एसपीएम रोड तक) स्वीकृत लम्बाई 0.75 ओर स्वीकृत राशि 24.98 रूपये है। जिसके तहत यह नवीन सड़कें बनाई जायेगी। इसी के साथ-साथ एसएसबी रोड को सीसी रोड बनाया जा रहा है एवं मौसम विभाग से लेकर आरओबी तक बनी नई सड़क जो क्षतिग्रस्त हो गई थी उसका भी पुन: निर्माण किया जा रहा है। वहीं बंसती चौक से राधा स्वामी रोड तक सड़क का निर्माण एवं सूरतगढ़ हाइवें से लेकर गणेशगढ़ तक सड़क का निर्माण भी तीव्र गति से गुणवता के साथ पूरा करने के निर्देश विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने अधिकारियों को गत दिनों दिये थे। इसी के साथ-साथ अधिकारियों को भी विधायक श्री गौड़ ने स्पष्ट रूप से कहा था कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करें। जिससे ग्रामीणों से लेकर शहरवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement