Advertisement

Advertisement

बीसीएमओ डाॅ. सुशील चैटीया को 17सीसी की चार्जशीट

राष्ट्रीय योजनाओं में लक्ष्यों से कम रही उपलब्धि

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने राजकीय चिकित्सालय घड़साना के कार्यवाहक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुशील चैटीया को राजकीय योजनाओं के प्रति लापरवाही के कारण राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। 
उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर 2020 को जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करने पर पाया कि डाॅ. चैटीया ने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य नही किया है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रसुताओं के भुगतान के कुल प्रकरण 2014 थे, जिनमें से प्रथम किश्त के 401 भुगतान के प्रकरण लम्बित है। राजश्री योजना में भुगतान के कुल प्रकरण 961 थे, जिसमें से 270 प्रकरण लम्बित है। परिवार कल्याण योजनाओं के अंतर्गत नसबंदी के लक्ष्य 1160 के विरूद्ध 45 का लक्ष्य अर्जित किया। एमएमवी शिविर के अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार घडसाना ब्लाॅक में दो मोबाईल ओपीडी वेन संचालित है, जिसमें प्रति कैम्प 29 लाभार्थियों का पंजीकरण हुआ है, जो बहुत कम है। साथ ही एम्बुलेंस 108 का निरीक्षण नही किया। राष्ट्रीय कार्यक्रमों, योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य नही होने के कारण डाॅ. चैटीया के विरूद्ध 17सीसीए की कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement