Advertisement

Advertisement

विधिक शिविर का आयोजन जरूरतमंदों को दिये सहयोगी उपकरण


श्रीगंगानगर, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर एवं ताल्लुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर के तत्वाधान में आयोजित आॅनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माॅडल स्कीम (म्हारी योजना म्हारो अधिकार) जनकल्याणकारी योजना का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार प्रशासन के सहयोग से माह अक्टूबर 2020 में सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज ताल्लुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर के न्यायालय परिसर में ममता चैधरी (ए.सी.जे.एम) अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति सादुलशहर की अध्यक्षता में विधिक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हवाई सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि बार संघ के अध्यक्ष तथा बीडीओ जसवीर सिंह रमाणा उपस्थित रहे। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभान्वित व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया। 

ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव श्री दिनेश पंवार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से चार व्यक्तियों को श्रवणयंत्रा, 6 व्यक्तियों को बैशाखी, एक व्यक्ति को व्हीलचैयर वितरित की गई। बार संघ अध्यक्ष अमित चावला की ओर से एक व्हीलचैयर वितरित की गई। कृषि उपज मंडी समिति सादुलशहर की ओर से दो व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सहयोग के रूप में चैक वितरित किये गये। पंचायत समिति सादुलशहर की ओर से पांच व्यक्तियों को श्रृमिककार्ड वितरित किये गये। विधिक शिविर के सफल आयोजन में प्रशासन से एसडीएम हवाई सिंह व पंचायत समिति से जसवीर सिंह रमाणा, समाज कल्याण विभाग से छात्रावास अधीक्षक डालूराम कर्मचारी हरफूलराम एवं दिव्यांग संघ के उपाध्यक्ष अमनदीप, बार संघ के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहें।
 शिविर में लाभान्वित व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने में पीएलवी सीमा चैहान, दिनेश शर्मा, विक्रम कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पीएलवी द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर फार्म भरवाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement